बैतूल | BIG CRIME: जिले में एक युवती को शादी के झांसे में फंसाकर उसका शारीरिक शोषण करने और युवती के बैंक में जमा लाखों रुपये हड़पने के सनसनीखेज मामले का खुलासा हुआ है । युवती गर्भवती थी जिसे उसका प्रेमी ही जिला अस्पताल में भर्ती करके फरार हो गया था और इलाज के दौरान युवती की मौत हो गई थी । इसके बाद से फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार अब किया है । मामले में कई चौकाने वाले खुलासे हुए हैं । आरोपी ने दो अलग अलग नामों के आधार कार्ड से दो बैंक खाते बनवा रखे थे और इन खातों के ज़रिए अपनी ही प्रेमिका के साथ ठगी कर रहा था
बैतूल के जिला अस्पताल में 16 दिसम्बर के दिन एक ऑटो रुका जिसमे से एक युवती को उतारा गया जो लगभग बेसुध अवस्था मे थी । युवती को अस्पताल में भर्ती करवाने के बाद उसके साथ आया युवक फरार हो गया । इधर इलाज के दौरान युवती की मौत हो गई । युवती की पहचान शोभा कवड़े के रूप में हुई और पोस्टमार्टम में खुलासा हुआ कि वो गर्भवती भी थी । साथ ही युवती के परिजनों ने बताया कि शोभा के खाते में पिता के रिटायरमेंट में मिले लाखों रूपये और पिता का एटीएम कार्ड भी था । पुलिस ने मामले में शोभा के प्रेमी पवन पवार की तलाश शुरू की क्योंकि इस वारदात के सारे राज़ वही खोल सकता था ।
दस दिनों के बाद आखिरकार आरोपी पवन पवार पुलिस की गिरफ्त में आ गया और फिर पुलिस पूछताछ में हुए सनसनीखेज़ खुलासे । पवन पिछले दो साल से शोभा के साथ लिव इन रिलेशन में रह रहा था लेकिन उसका मकसद प्यार नहीं बल्कि शोभा के बैंक खाते में जमा लाखों रुपये थे । आरोपी ने पवन पवार और राजा अली के नाम से दो अलग अलग आधार कार्ड बना रखे थे और दोनो आधार कार्डों से दो बैंक खाते खुलवाए थे । इसके बाद पवन ने शोभा के बैंक अकाउंट से लगभग 45 लाख रुपये खुद के दोनो खातों में ट्रांसफर कर लिए ।
इन रुपयों से पवन ने दो अर्टिगा कार और एक एक्टिवा फाइनेंस करवा ली थी । लेकिन इस बीच शोभा के गर्भवती होने की जानकारी उसे मिली । एक दिन अचानक शोभा की तबियत बिगड़ गई जिसके बाद पवन ने उसे लाकर जिला अस्पताल में भर्ती किया और फरार हो गया । इलाज के दौरान शोभा की मौत हो गई और पोस्टमार्टम में उसके गर्भवती होने का खुलासा हुआ । पुलिस ने पवन के पास से दोनो कार और एक्टिवा बरामद कर ली है और पवन के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज किया गया है ।
इस खुलासे के साथ ही ये भी साफ हो गया कि आरोपी पवन ने शोभा को प्यार और शादी का झांसा दिया था । उसका असली मकसद तो शोभा की दौलत थी और वो पवन हासिल कर चुका था । मामले की जांच अभी जारी है और पुलिस को शक है कि कहीं पवन ने शोभा के अलावा किसी और के साथ भी ये डर्टी गेम तो नहीं खेला । इसका भी खुलासा जल्दी हो सकता है ।