रीवा | BIG NEWS: रीवा जिले से बड़ी खबर सामने आ रही हैं. रतहरा स्थित नहर में डूबने से दो युवकों की मौत हो गई. मिली जानकारी के अनुसार मनगवां क्षेत्र के रहने वाले सौरभ सतनामी और मनीष वर्मा (दोनों की उम्र लगभग 20 वर्ष) इटौरा बायपास रिश्तेदारी में आए थे।
यहां से शिवम और विक्रम नाम के युवकों के साथ सौरभ और मनीष दो बाइक में सवार होकर रतहरा नहर पहुंचे। यहां सौरभ हाथ धोने के लिए नहर में उतरा, और पैर फिसलने से डूबने लगा। सौरभ को डूबते देख मनीष बचाने के लिए आगे बढ़ा और वह भी डूबने लगा।
इसके बाद शिवम और विक्रम भी नहर में उतर गए। लेकिन ये खुद भी डूबने लगे, किसी तरह खुद को बचाया। इस तरह दो युवक इस घटना में डूब गए वहीं घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची रात में पानी का बहाव काफी तेज था जिस कारण से सर्चिंग नहीं हो पाई वही आज सुबह होमगार्ड की टीम ने सर्चिंग कर दोनों शवों को पानी से बाहर निकाला।