गरियाबंद- भारतीय जनता पार्टी मण्डल गरियाबंद एवं बिंद्रानवागढ़ के तत्वाधान में भाजपा कार्यालय गरियाबंद में वीर बाल दिवस मनाया गया सिख समाज के गुरु गुरुगोविंद सिंह के साहिबज़ादे बाबा जोरावर सिंह जी एवं बाबा फतेहसिंह जी को श्रद्धासुमन अर्पित किया गया कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में ज़िला संयोजक वरिष्ठ भाजपा नेता बलदेव सिंह हुंदल ने
वीर बाल दिवस पर साहिबजादों को किया नमन, कहा ‘पीढ़ियों को अपने साहस और बलिदान से प्रेरित किया’
श्री हुंदल ने कहा आज का दिन अंतिम सिख गुरु गोबिंद सिंह के चार साहिबजादों के बलिदान को सम्मान देने के लिए मनाया जाता है। वीर बाल दिवस मनाने का उद्देश्य साहिबजादों की शिक्षा, त्याग और निष्ठा से प्रेरणा लेना है। यह दिन बच्चों और युवाओं को सिखाने का अवसर है कि सच्चाई और धर्म के लिए कैसे अपने मूल्यों पर अडिग रहा जा सकता है। साहिबजादों का जीवन हमें यह सिखाता है कि उम्र और स्थिति चाहे जो भी हो, सच्चाई और न्याय के लिए खड़ा होना सबसे बड़ी वीरता है।
अपने धर्म और संस्कृति की रक्षा के लिए वीर बालकों की शहादत को कभी भुलाया नहीं जा सकता -मंडल अध्यक्ष सुमित पारख
गरियाबंद मंडल अध्यक्ष सुमित पारख ने वीर बाल दिवस के अवसर पर कहा कि गुरु गोविन्द सिंह के कम आयु के वीर बालको का धर्म रक्षा के लिए बलिदान देना अतुलनीय कार्य है, ऐसा उदाहरण बहुत कम ही मिलता है वीर बालकों बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह जी की वीरगाथा का स्मरण करते हुए उनके द्वारा अपने धर्म और संस्कृति के लिए दिए गए बलिदान की सराहना की।इनकी शहादत आने वाली पीढ़ीयों को हमेशा प्रेरणा देती रहेगी। श्री पारख ने कहा कि सिक्ख समाज मेहनती और देश की रक्षा के लिए सदैव आगे रहने वाला समाज है। गुरुद्वारों में लंगर और गुप्त दान की परंपरा बहुत ही सराहनीय है । उन्होंने वैश्विक महामारी कोरोना काल के विकट समय को याद करते हुए कहा कि देश के विभिन्न गुरुद्वारों में आम लोगों की सेवा में सिक्ख समाज ने तत्पर रहकर अत्यंत सराहनीय योगदान दिया था।
ये रहे उपस्थित वरिष्ठ भाजपा नेता मुरलीधर सिन्हा , जिला अध्यक्ष राजेश साहू ज़िला महामंत्री अनिल चन्द्राकर , मंडल अध्यक्ष सुमित पारख पूर्व मंडल अध्यक्ष विनोद यादव पूर्व मंडल अध्यक्ष अनूप भोंसले पूर्व नगरपालिका अध्यक्षा श्रीमती मिलेश्वरी साहू , पूर्व मंडल अध्यक्ष सुरेन्द्र सोनटेके ने धर्मनिष्ठा एवं बलिदान की विस्तृत व्याख्या की एवं मण्डल अध्यक्ष बिन्द्रानवागढ़ धनराज विश्वकर्मा ने आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन परस देवांगन ने किया गरियाबंद के , घनश्याम सिन्हा , आशीष शर्मा जी ,सागर मयानी ,फिरतू राम कांवर ,धनंजय नेताम ,बिन्दु सिन्हा, रेणुका साहू तनु साहू प्रियंका सोनी , सरला उईके, प्रकाश यादव , प्रकाश सोनी , प्रहलाद ठाकुर , प्रतीक सिंह , विनोद नेताम ,दीनू सिन्हा ,भाजपा मण्डल के समस्त कार्यकर्ता उपस्थित रहे।