रायपुर । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की वर्चुअल उपस्थिति में आज छत्तीसगढ़ के 10 जिलों में स्वामित्व योजना के तहत ग्रामीण आबादी वाले क्षेत्रों में ग्रामीण रहवासियों को मालिकाना हक देने के साथ रिकॉर्ड ऑफ राइट्स प्रदान किया जाएगा। प्रधानमंत्री मोदी स्वामित्व योजना के तहत पूरे देश में 57 लाख से अधिक सम्पत्ति कार्ड का वितरण करेंगे। इनमें छत्तीसगढ़ के 17 जिलों के 50 हजार से अधिक सम्पत्ति मालिकों के भूमि संबंधी रिकार्डस शामिल हैं। स्वामित्व योजना में मालिकाना हक के साथ ही रिकॉर्ड ऑफ राइट्स प्रदान करने के लिए जिलों में समारोह का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन दोपहर 12:30 बजे से प्रारंभ होगा।
read more: Miss Grand International 2024 : भारत की 20 साल की रेचल गुप्ता ने रचा इतिहास, जीता मिस ग्रैंड इंटरनेशनल का खिताब, बनी पहली भारतीय
बात दे मुख्यमंत्री विष्णु देव साय धमतरी में आयोजित समारोह में शामिल होने वाले थे लेकिन ये सभी कार्यक्रम पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन के चलते रद्द कर दिए गए हैं. वहीँ डिप्टी सीएम अरुण साव, वित्त मंत्री ओपी चौधरी का भी दौरा रद्द हो गया है.