गरियाबंद। CG NEWS : कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक अग्रवाल ने बताया कि छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगरपालिकाओं (नगर पंचायत, नगर पालिका परिषद और नगर पालिक निगम) एवं त्रिस्तरीय पंचायतों के निर्वाचन की घोषणा के साथ ही आदर्श आचार संहिता संबंधित क्षेत्रों में लागू कर दी जाएगी। इसके साथ ही लागू होने वाली आदर्श आचरण संहिता के पालन के संबंध में माननीय आयोग द्वारा विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किये गये हैं। जिसका अक्षरशः पालन अधिकारी-कर्मचारी सुनिश्चित करें।