नई दिल्ली। GRAND NEWS : पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन के बाद कांग्रेस पार्टी ने उनके कद और योगदान के अनुरूप स्मारक स्थल की मांग की है। कांग्रेस के राष्ट्रिय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से फ़ोन पर बात की और पत्र भी लिखा, जिसमे उन्होंने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की ओर से पुरज़ोर अनुरोध किया कि भारत के सपूत सरदार मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार व एक विशिष्ट स्मारक स्थल बनाया, स्मारक स्थापित करना ही उनको सच्ची श्रद्धांजलि होगी।