जगदलपुर। बस्तर संभाग मुख्यालय जगदलपुर में जिला अस्पताल की व्यवस्था और मरीजों को दी जा रही सुविधाओं की जानकारी प्राप्त करने के उद्देश्य से सीएमएचओ डॉक्टर संजय बसाक और जिला टीकाकरण अधिकारी डॉक्टर सी मैत्री के द्वारा जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया गया।
इस विषय पर आगे जानकारी देते हुए स्वास्थ्य विभाग के मीडिया प्रभारी शकील खान ने बताया कि निरीक्षण में सर्वप्रथम ओपीडी और ओपीडी में बैठे डॉक्टर और मरीजों से व्यवस्था की जानकारी ली गई इंजेक्शन कक्ष , एनसीडी कक्ष, फार्मेसी कक्ष की पूरी जानकारी प्राप्त की गई। इसके पश्चात ऑडियोलॉजी डिपार्मेंट, आयुष डिपार्मेंट, कैंसर रोग डिपार्मेंट और आई डिपार्टमेंट की जानकारी ली गई। पाई गई कर्मियों पर जमकर नाराजगी व्यक्ति की गई इसके पश्चात सर्जरी ओपीडी, सर्जरी आईपीडी, आयुष्मन रजिस्ट्रेशन कक्ष, आई इंडोर ,हमर लेब के अंतर्गत सैंपलिंग कक्ष, ब्लड बैंक, एचआईवी जांच केंद्र और खून जांच और रिपोर्टिंग की जानकारी उपस्थित कर्मचारियों से ली गई। सभी कर्मचारियों को समय पर और निर्धारित ड्रेस कोड में अपने-अपने कर्तव्यों पर उपस्थित रहने की जानकारी दी गई इस दरमियान जिला टीकाकरण अधिकारी डॉक्टर सी मैत्री और कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉक्टर भंवर शर्मा भी उपस्थित रहे और कादंबरी का भी निरीक्षण किया गया और बच्चों की जांच ,ओपीडी का निरीक्षण किया गया।