MP VIRAL VIDEO : जबलपुर मुख्य स्टेशन पर एक युवक ट्रेन के पहिए के बीच सफर करते पकड़ाया। उसने इटारसी से जबलपुर तक 250 किमी की दूरी ऐसे ही तय की। दानापुर एक्सप्रेस जब आउटर पर पहुँची तो रेलवे कर्मचारियों को जाँच के दौरान वह एस-4 कोच के नीचे छिपा मिला। पूछताछ में उसने कहा कि उसके पास टिकट के पैसे नहीं थे। वाक्या गुरुवार का है। रेल कर्मियों के तुरंत वायरलेस के जरिए लोको पायलट को सूचना दे और ट्रेन रुकवाई। इसके बाद कर्मचारियों ने ट्रॉली में छिपे उस व्यक्ति को बाहर निकाला।
इन्हें भी पढ़ें : VIRAL VIDEO : सोशल मीडिया का नशा: लड़की ने विधायक कार्यालय पर बना डाली रील, वीडियो जमकर हो रहा वायरल
देखें वीडियो-
टिकट के नहीं थे पैसे
रेल कर्मचारियों ने जब उससे सफर के विषय में पूछा तो उसने बिना डरे बताया कि उसके पास इतने पैसे नहीं थे कि वो टिकट ले सके। इसलिए उसने यह रास्ता चुना। युवक ने रेल कर्मचारियों को बताया कि वह बिना डरे ही दानापुर एक्सप्रेस ट्रेन के एस-4 कोच के नीचे लोगों से छिपते हुए पहिए के नीचे बैठ गया और आराम से जबलपुर पहुंच गया। रोलिंग परीक्षण करने वाले एक रेल कर्मचारी ने बताया कि जैसे ही इसे पहिए के बीच देखा तो होश उड़ गए। जानकारी तुरंत ही रेल अधिकारियों की भी दी गई है।