जांजगीर चाँम्पा | CG: जिले के अकलतरा पुलिस को मुखबीर सूचना मिली थी कि थाना अकलतरा क्षेत्र के ग्राम अकलतरी तालाब के पास रूपयें पैसे का दांव लगाकर तास पत्ती से काट पत्ती नामक जुआ खेला जा रहा है. इसकी सूचना पाकर पुलिस ने रेड मार कार्यवाही की. इस दौरान आरोपी अजय साहू उम्र 31 वर्ष, साकिन कीर्तिनगर वार्ड क्रं 11 थाना सिरगिटटी जिला बिलासपुर 02. शिव कुमार चौहान उम्र 33 वर्ष साकिन कोटमीसोनार वार्ड क्रं 19 थाना अकलतरा 03. राहुल टाण्डी उम्र 25 वर्ष साकिन कीर्तिनगर वार्ड क्रं 11 थाना सिरगिटटी जिला बिलासपुर 04. गांधीदास मानिकपुरी 38 वर्ष साकिन कोटमीसोनार थाना अकलतरा 05. निखिल कुमार श्रीवास उम्र 20 वर्ष साकिन गतौरा थाना मस्तूरी जिला बिलासपुर को जुआ खेलते पाया गया जिसके कब्जे से 04 नग मोबाईल नगदी 19500/रू एवं 52 पत्ती तास, बरामद किया जाकर आरोपियों के विरूद्ध थाना अकलतरा में अपराध क्रमांक 613/2024 धारा छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 3 (2) के तहत विधिवत् कार्यवाही किया गया।