बस्तर संभाग मुख्यालय जगदलपुर से लगभग 45 किलो मीटर दूरी पर स्थित ग्राम कोड़ेनार और बास्तानार के बीच तुरंगुर चौक के पास शुक्रवार देर शाम एक खड़ी कमांडर वाहन को पीछे से जेसीबी ने टक्कर मार दी। इस दौरान कमांडर वाहन में सवार लगभग 20 महिलाएं घायल हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही कोड़ेनार पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और घायलों को किलेपाल के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया।
read more: Bastar Olympics 2024 Live : बस्तर ओलंपिक 2024 के समापन समारोह में पहुंचे गृह मंत्री अमित शाह, देखें लाइव
घायलों में 4 महिलाओं की स्थिति गंभीर बताई जा रही है।जिन्हें बेहतर उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज डिमरापाल रेफर किया गया है, वहीं बाकी घायलों का किलेपाल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार जारी है। कोड़ेनार पुलिस आरोपी जेसीबी चालक और वाहन की तलाश कर रही है।