जगदलपुर। बस्तर संभाग मुख्यालय जगदलपुर स्थित बस्तर चेंबर ऑफ कॉमर्स के भवन में शनिवार को जूनियर बस्तर चेंबर ऑफ कॉमर्स एवं महारानी अस्पताल के संयुक्त सहयोग से बृहद रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।अध्यक्ष निशांत जैन द्वारा जानकारी दी गई की आज के इस रक्तदान शिविर में 34 यूनिट तक रक्तदान हुआ है, भविष्य में और रक्तदान शिविर लगा कर अधिक संख्या में रक्तदान करने का प्रयास किया जाएगा।
जूनियर चैंबर ऑफ कॉमर्स के इस प्रशंसानीय प्रयास को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला बस्तर संजय बसाक एवं जिला टीकाकरण अधिकारी डॉक्टर सी मैत्री, लैब टेक्नीशियन के नोडल अधिकारी महेंद्र पांडे ,जिला मीडिया प्रभारी शकील खान द्वारा चेंबर भवन का दौरा किया गया रक्तदान सिविल में जिला अस्पताल के ब्लड बैंक की प्रभारी डॉक्टर डीके रात्रे अपनी पूरी टीम के साथ शिविर में उपस्थित रहकर अपनी सेवाएं दी ।शिविर में बस्तर चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज अध्यक्ष श्याम सोमानी, उपाध्यक्ष विमल बोथरा,जूनियर चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष निशांत जैन उपाध्यक्ष रोहित खत्री सचिन देवेश सोनी कोषाध्यक्ष वेंकटेश्वर राव,सहसचिव शिशिर झा, सोशल मीडिया प्रभारी आदर्श दलाई अपने सभी साथियों के साथ उपस्थित रहकर शिविर का सफल सफल आयोजन किया।