महाराष्ट्र के परभणी में एक पति ने अपनी पत्नी को जिंदा जला दिया। आग से लिपटों में घिरी महिला सड़क पर दौड़ती दिखी। कुछ लोगों ने महिला की जान भी बचाने की कोशिश की, लेकिन महिला की जान नहीं बच सकी।
पुलिस ने जानकारी दी कि कुंडलिक काले अपनी पत्नी और दो बेटियों के साथ परभणी के फ्लाइ ओवर इलाके में रहता था। आरोपी कुंडलिक काले कुछ दिनों पहले तीसरी बार पिता बना था। उसकी दो बेटियां पहले से थी। इस बार भी बेटा न होने पर वह अपनी पत्नी से नाराज था।इस घटना के बाद आरोपी की पत्नी की बहन ने पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने कुंडलिक को हिरासत में ले लिया है। पुलिस ने महिला की बहन का बयान दर्ज कर लिया है।
घटना के बाद इलाके में सनसनी
यह घटना परभणी के गंगाखेड़ नाका इलाके की है. इस दिल दहला देने वाली घटना ने हर तरफ सनसनी मचा दी है. मिली जानकारी के मुताबिक तीसरी लड़की होने के कारण पति ने अपनी पत्नी को धोखा दे दिया. वह उठते-बैठते अपनी पत्नी से गाली-गलौज कर मारपीट करता था. इस बीच मृत महिला मैना काले के जलती हुई हालत में घर से निकलकर दुकान में घुसने का चौंकाने वाला सीसीटीवी फुटेज वायरल हो गया है. फिलहाल पत्नी की जान लेने वाले कुंडलिक काले को की इस क्रूरता दिल को दहला देने वाला है.
पुलिस कर रही है मामले की जांच
उधर, परभणी पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. जिसके बाद पुलिस की पूरे मामले की जांच कर रही है. इस घटना ने पूरे इलाके को चौंका कर रख दिया है. मामले की गंभीरता को देखते हुए परभणी में सन्नाटा पसरा है. यह पहला ऐसा मामला नहीं जब बेटी को जन्म देने पर पति ने पत्नी से मार पीट की और उसे मौत के घाट उतार दिया. इससे पहले भी देश के अलग-अलग हिस्सों से महिलाओं के खिलाफ इस तरह की घटना देखने को मिलती है