बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा (Preity Zinta) फिल्मों के अलावा पर्सनल लाइफ के कारण भी चर्चा में रहती हैं।
हाल ही में भाईजान के बर्थडे पर प्रीति ने कुछ यादगार तस्वीरें शेयर की थीं। इस तस्वीर के साथ लिखे गए कैप्शन ने सभी का ध्यान खींच लिया। एक्ट्रेस ने लिखा, ‘हैप्पी बर्थडे सलमान। मैं आपसे सबसे ज्यादा प्यार करती हूं। बाकी जब तुमसे बात करूंगी तो तब बताऊंगी। हम दोनों को साथ में और तस्वीरें क्लिक करवाने की जरूरत है, वरना मैं पुरानी फोटो ही शेयर करने वाली हूं।’सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर उनकी पोस्ट ने सनसनी मचा दी। यूजर्स एक्ट्रेस से सलमान के साथ उनके रिश्ते पर सवाल खड़े कर रहे हैं। आखिरकार अब उन्होंने चुप्पी तोड़ते हुए सलमान संग अपने रिश्ते पर रिएक्ट किया है। प्रीति जिंटा के इसी पोस्ट के नीचे एक यूजर ने कमेंट करते हुए सवाल किया है कि क्या आप दोनों ने कभी एक-दूसरे को डेट किया है. इस सवाल का जवाब देते हुए प्रीति जिंटा ने लिखा,नहीं बिलकुल नहीं ! वो मेरी फैमली है और मेरा सबसे करीबी दोस्त है और मेरे पति का भी दोस्त है.. अगर आप ऐसा कुछ सोच रहे थे तो माफ करें! मैं खुद को रोक नहीं पाई. इसके साथ ही एक्ट्रेस ने कई सारे हंसने वाले इमोजी भी अपने पोस्ट में एड किए.