ग्रैंड न्यूज़ डेस्क। Actor Dilip Shankar passes away : मलयालम फिल्म इंडस्ट्री के एक्टर दिलीप शंकर एक होटल में मृत पाए गए हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, दिलीप आज सुबह यानी 29 दिसंबर रविवार को तिरुवनंतपुरम की एक होटल के कमरे में मृत मिले है। इस खबर के सामने आते ही इंडस्ट्री में शोक की लहर है।
इन्हें भी पढ़ें : CG ACCIDENT NEWS : तेज रफ्तार बस ने खड़ी ट्रक को मारी ठोकर, चक्के के नीचे दबने से महिला की मौत
जानकारी के अनुसार, आज से दो दिन पहले ही एक्टर ने इस होटल में चेक इन किया था। कमरे से बदबू आने के बाद होटल के वर्कर्स को शक हुआ। जिसके बाद उन्होंने दरवाजा तोड़ा और उनका शव मिला। एक्टर की मौत एक-दो दिन पहले ही हो गई थी, जिस कारण शव से बदबू आने लगी थी।
इस सीरियल में आए थे नजर
दिलीप शंकर लास्ट बार सीरियल ‘पंचाग्नि’ में नजर आए थे। इस शो में दिलीप ने चंद्रसेनन का रोल किया था। हाल ही में एक्टर को उनके ‘अम्मायारियाथे’ में अपने बेस्ट रोल पीटर की एक्टिंग के लिए बहुत तारीफ मिली थी।