गरियाबंद – रविवार को जिला भाजपा कार्यालय गरियाबंद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के मन की बात कार्यक्रम का श्रवण किया गया। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के विभिन्न समसायिक मुद्दों पर अपनी बात रखी। उन्होंने बीते एक महीने हुए घटनाक्रमों और साल 2024 के भी प्रमुख घटनाओं का उल्लेख किया। इसके अलावा प्रधानमंत्री मोदी ने मन की बात के बस्तर ओलिंपिक का भी जिक्र किया।
बस्तर ओलिंपिक पर मोदी ने कहा कि बस्तर में एक अनूठा ओलिंपिक शुरू हुआ है। पहली बार हुए बस्तर ओलिंपिक से बस्तर में एक नई क्रांति जन्म ले रही है। ये बहुत ही खुशी की बात है कि बस्तर ओलिंपिक का सपना साकार हुआ है। आपको भी ये जानकार अच्छा लगेगा कि यह उस क्षेत्र में हो रहा है, जो कभी माओवादी हिंसा का गवाह रहा है। इसका शुभंकर है ‘वन भैंसा’ और ‘पहाड़ी मैना’। इसमें बस्तर की समृद्ध संस्कृति की झलक दिखती है।
इनकी कहानी भी प्रेरणादायक
प्रधानमंत्री ने कहा कि, सुकमा की पायल कवासी की बात भी कम प्रेरणादायक नहीं है। जैवलिन थ्रो में स्वर्ण पदक जीतने वाली पायल जी कहती हैं कि, अनुशासन और कड़ी मेहनत से कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं है।कोडागांव के तीरंदाज रंजू सोरी को ‘बस्तर यूथ आइकन’ चुना गया है। उनका मानना है कि बस्तर ओलिंपिक दूर-दराज के युवाओं को राष्ट्रीय मंच तक पहुंचाने का अवसर दे रहा है।पूरे कार्यक्रम को भाजपा कार्यकर्ताओं ने उत्साह के साथ सुना और प्रधानमंत्री मोदी द्वारा जनकल्याण को लेकर की गई बातों को आत्मसात करने कभी संकल्प लिया।
बंदूक की आवाज नहीं, खेलों की शोर सुनाई देती है,बस्तर और छत्तीसगढ़वासियों के लिए बहुत ही गौरव का विषय- सुमित पारख
बंदूक की आवाज नहीं, खेलों की शोर सुनाई देती है,बस्तर और छत्तीसगढ़वासियों के लिए बहुत ही गौरव का विषय- सुमित पारख
इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष सुमित पारख ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने मन की बात कार्यक्रम में बहुत ही सारगर्भित विषयों को आम लोगों के बीच रखा। मनकी बात कार्यक्रम के माध्यम से मोदी जी देश के युवाओं को प्रोत्साहित करने के साथ ही अलग-अलग राज्यों में विभिन्न क्षेत्रों में अच्छे कार्य करने वाले लोगों का जिक्र कर उनकी प्रशंसा भी करते है। इस कार्यक्रम में देश का कोना कोना जुड़ता है। एक राज्य को दूसरे राज्य की उपलब्धियों को जानने समझने का अवसर भी मिलता है।श्री पारख ने कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम में बस्तर ओलिंपिक का बहुत विस्तार से उल्लेख हुआ है। उन्होंने हमारे खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया। निश्चित तौर पर यह प्रत्येक बस्तर और छत्तीसगढ़वासियों के लिए बहुत ही गौरव का विषय है।
इस दौरान जिला महामंत्री अनिल चंद्राकर, पूर्व महामंत्री रिखी राम यादव, जिला मंत्री श्रीमती मिलेश्वरी साहू, गरियाबंद मंडल अध्यक्ष सुमित पारख, बिंद्रानवागढ़ मंडल अध्यक्ष धनराज विश्वकर्मा, भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के पूर्व अध्यक्ष फारुख चौधरी, महिला मोर्चा जिला महामंत्री श्रीमती बिंदु सिन्हा, श्रीमती प्रियंका सोनी, श्रीमती सरिता साहू, तथा तिवारी उपस्थित रहे।