जांजगीर चांपा। CG NEWS : जिले के पामगढ़ विकास खंड के ग्राम भिलौनी के जोरेला में एक दिवसीय कैरियर मार्ग दर्शन का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र छात्राओं, युवाओं को उसके जीवन में किस तरह से आगे बढ़ सके इस उद्देश्य को लेकर सभी पदाधिकारियों ने अपना अनुभव साझा किया। बड़ी संख्या में लोग पहुंचे हुए थे, जिन्होंने मंचस्थ अतिथियों को ध्यान से सुना और अपने जीवन में निर्वाहन करने का दृढ़ संकल्प लिया।
मिली जानकारी अनुसार,, सीजी जॉब. जॉब इनफॉरमेशन ग्रुप ने रविवार को जोरेला में कैरियर मार्गदर्शन कार्यशाला का आयोजन किया गया इस कार्यशाला में विभिन्न प्रतियोगिकी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले विद्यालय महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं और युवाओं को आमंत्रित किया गया। प्रमुख मार्गदर्शक बल्ला सिंह मल्होत्रा (शाखा प्रबंधक एफसीआई डभरा), संरक्षक मनीष कांत (उप निरीक्षक रायगढ़), संस्थापक एवं संयोजक अरविंद मल्होत्रा उपस्थित रहे। जिन्होंने कार्यशाला में पहुंचे छात्र-छात्राओं को अपने आने वाले समय में किसी सरकारी नौकरी के पद के लिए क्या करे? और कैसे प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई।