रायपुर। CG NEWS : गत दिर्नो उत्कल गांडा समाज के नुआखाई शोभायात्रा संचालन समिति ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से भेंटवार्ता की विगत 3 सितंबर 2024 को आकाशवाणी स्थित गाँस मेमोरियल मैदान रायपुर में संपन्न हुए भव्य नुआखाई शोभायात्रा के समापन में बतौर मुख्य अतिथि विष्णुदेव साय सम्मिलित हुए थे, इस समापन समारोह में लगभग दस हजार समाजजनों को मुख्यमंत्री ने संबोधित किया, साथ ही सभा में समाज की बहुप्रतीक्षित मांगों पर तत्काल घोषणा की।
इसी परिपेक्ष्य में मुख्यमंत्री ने गणेश चतुर्थी के अगले दिन ऋषि पंचमी को नुआखाई महापर्व पर छुट्टी की घोषणा की, जिससे समाज में हर्ष व्याप्त है एवं शोभायात्रा के आयोजक नुआखाई शोभायात्रा संचालन समिति ने मुख्यमंत्री से सौजन्य मुलाकात कर आभार व्यक्त किया एवं नुआखाई छुट्टी के साथ ही प्रमुख घोषणाओं जैसे जोरा लभांडी स्थित समाज के लिए चिन्हांकित भूमि का आवंटन, जाति प्रमाण पत्र की सरलता पर व्यवस्था एवं बूढ़ी माता मंदिर के जीर्णोद्धार हेतु राशि की घोषणा पर क्रियान्वयन हेतु ध्यानाकर्षण कर उत्कल गांडा समाज ने आग्रह किया।
मुख्यमंत्री जी ने सहर्ष संबंधित विभागीय अधिकारियों को तत्काल निर्देशित किया एवं शिघ्रता से कार्य करने आश्वासन दिया, इस भेटवार्ता में उत्कल गांडा समाज मुआखाई शोभायात्रा संचालन समिति के युवा एवं वरिष्ठ समाजसेवी उपस्थित रहे।