रायपुर। GRAND NEWS : खेलों के लिए विख्यात क्लबो में से एक है यूनियन क्लब, जहां खेल से संबंधित अनेकों आयोजन किए जाते हैं, राजधानी रायपुर में 27 दिसंबर से 29 दिसंबर तक चलने वाले इंटर क्लब टेनिस टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। जहां आज रविवार को इसका समापन किया गया, इस समापन में टेनिस संघ के महासचिव व यूनियन क्लब अध्यक्ष गुरुचरण सिंह होरा ने विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया।
आपको बता दें यह आयोजन अंडर 14 अंडर 16 उम्र के बॉयज ओर गर्ल्स के बच्चों के लिए था, जहां 70 से ज्यादा रायपुर के बच्चों ने यूनियन क्लब में टेनिस टूर्नामेंट में अपना प्रदर्शन किया, यहां विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत करने के बाद टेनिस संघ के महासचिव व यूनियन क्लब के अध्यक्ष गुरुचरण सिंह होरा ने कहा कि यूनियन क्लब में अनेको कार्यक्रम होते हैं, खासकर टेनिस को लेकर हम बच्चों को प्रैक्टिस कराते हैं, उससे बच्चों के अंदर एक अलग ऊर्जा पैदा होती है, यहां बच्चे उत्साहित होकर अपना खेल खेलते हैं और यहां पर खेले हुए बच्चे आज विदेश में भी अपना और छत्तीसगढ़ का नाम रोशन कर रहे हैं, इसके साथ ही यहां पर अपने खेल को निखारने के लिए बच्चे कड़ी मेहनत करते हैं, मैं सभी बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं और उन्हें बहुत-बहुत बधाई देता हूं।
यूनियन क्लब में टेनिस के कोच अर्जुन कुमार ने बताया कि काफी अच्छा या टूर्नामेंट रहा है इस टूनामेंट में बच्चों ने अच्छा प्रदर्शन किया है, अंडर 14 में विहार शरण भाटिया ने प्रथम प्राप्त किया है, विहार ने एकलव्य सिंह राजपुत को 3-6, 6-1, 10-7 से हराया, वहीं मेंस में अरुण तिवारी विनर रहे हैं, वरुण तिवारी ने उत्कर्ष मिश्रा को 6-2, 6-3 से हराया। गर्ल्स मे रीत बेंगानी विनर रही है, रीत बेंगानी ने आराध्य पांडे को 6-1, 6-2 से हराया। सभी बच्चों ने अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है आगे बच्चों का भविष्य उज्जवल हो ऐसी में कामना करता हूं।।