कांकेर। Pakhanjoor News : कांकेर जिले के पखांजूर में UPSC परीक्षा में प्रथम अटेम्पट में पास कर डिप्टी कलेक्टर बने मनीष बघेल का आदिवासी समाज, आदिवासी छात्र युवा संगठन, कार्तिकारी विचार मंच के द्वारा परलकोट क्षेत्र को गौरवान्वित करने वाले डिप्टी कलेक्टर के पद पर चयनित होने पर पखांजूर आगमन पर शीतला पारा पखांजूर में उनके निवास पर भव्य स्वागत व सम्मान किया गया। डिप्टी कलेक्टर को मिलने पहुंचे कई हजारों में की संख्या में लोग पहुंचे है, UPSC परीक्षा का प्रथम अटेम्पट निकालकर मनीष बघेल परलकोट व अपने माता पिता का नाम रोशन किया है। UPSC परीक्षा क्लियर करने में पसीना छुट जाता हैं।