भिलाई के सेक्टर 4 के सर्वेश्वर धाम में नववर्ष के आगाज पर एक अनोखा परंपरा देखा गया, इस परंपरा में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने बुजुर्गों का पैर छूकर आशीर्वाद प्राप्त किया। वहीं कांग्रेस से कार्यकर्ताओं ने उन्हें सोल और से फल देकर सम्मान किया,उसके साथ ही कैलेंडर का विमोचन की गई, वहीं कांग्रेस नेता सौरभ मिश्रा ने कहा कि भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव ने इस परंपरा की शुरुआत की थी, अब वह जेल में है, इसलिए हम यह परंपरा आगे बढ़ा रहे हैं, लगातार चार वर्षो से इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है, हमारा मुख्य उद्देश्य है कि भिलाई में सर्व धर्म के लोग निवास करते हैं, भाईचारा को देखते हुए परंपरा शुरुआत की गई। उन्होंने कहा कि सेक्टर 4 क्षेत्र में कैलेंडर और मिठाई का वितरण किया जाएगा, लगभग 5 हजार लोग निवासरत है, उन सभी को वितरित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस कैलेंडर में खास बात है कि हर धर्म को मध्य नजर रखते हुए कैलेंडर छापा गया है।