जांजगीर चांपा पंतोरा चौकी के ग्राम पंचायत अंगारखार, पंतोरा चौकी क्षेत्र में 3 दिसंबर 2024 को एक बड़ी चोरी की घटना सामने आई। आवेदनकर्ता प्रेम लाल लहरे ने पुलिस अधीक्षक जांजगीर से शिकायत करते हुए बताया कि उनके घर का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने लगभग ₹5 लाख के जेवरात और ₹1,00,000 नकद की चोरी कर ली। चोरी कर लिया गया सोने चांदी जेवर सामान में 17 नग सोने के गेहूंदाने, 6 नग चांदी के करधनी, 1 नग चांदी का लच्छा, 3 नग पायल, 1 नग बाजूबंद, चांदी की अंगूठी, चेन और अन्य कीमती सामान शामिल हैं।
पंतोरा चौकी प्रभारी पुलिस की निष्क्रियता का आरोप
प्रेम लाल लहरे ने इस घटना की रिपोर्ट घटना के दिन ही पंतोरा चौकी में दर्ज कराई थी। लेकिन एक महीने से अधिक समय बीत जाने के बावजूद, पुलिस न तो चोरों को पकड़ पाई है और न ही चोरी हुए सामान को बरामद कर सकी है।पीड़ित ने आरोप लगाया है कि पंतोरा चौकी प्रभारी इस गंभीर मामले को हल्के में ले रहे हैं और केवल औपचारिकता निभाने में लगे हुए हैं। इस मामले में पुलिस की निष्क्रियता से क्षुब्ध होकर प्रेम लाल ने 27 दिसंबर 2024 को जांजगीर पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाई। पीड़ित ने की कार्यवाही की मांग
प्रेम लाल लहरे ने पुलिस अधीक्षक से इस मामले में तत्काल कार्रवाई की मांग की है। उनकी शिकायत में कहा गया है कि यदि पंतोरा चौकी प्रभारी तत्परता दिखाते, तो चोर अब तक पकड़े जा सकते थे। उन्होंने चौकी प्रभारी के खिलाफ कार्रवाई करने और चोरी के आरोपियों को जल्द से जल्द पकड़ने की मांग की है।
पंतोरा चौकी पुलिस प्रशासन की जवाबदेही इस घटना ने पुलिस की कार्यशैली और उनकी जवाबदेही पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं। जहां पीड़ित परिवार अपनी मेहनत की कमाई और जेवरात खोने से दुखी है, वहीं प्रशासन की उदासीनता से उनका विश्वास टूट रहा है। जरूरत इस बात की है कि प्रशासन इस मामले को गंभीरता से लेते हुए चोरों को पकड़ने और चोरी हुए सामान की बरामदगी के लिए ठोस कदम उठाए।
भवानी सिंह पंतोरा चौकी प्रभारी से मीडिया कर्मी बात करना चाह तो 10 बार फोन करने के बाद भी फोन रिसीव करना मुनासिब नहीं समझाइससे अंदाजा लगाया जा सकता है!