रायगढ़। CG NEWS : जिले में सोमवार की सुबह खेत जोताई करने समय कीचड़ में फंसे ट्रेक्टर को निकालने का प्रयास करते समय चालक की ट्रेक्टर के नीचे ही दबकर मौत हो जाने का मामला सामने आया है। उक्त घटना घरघोड़ा थाना क्षेत्र का है। मिली जानकारी के मुताबिक रायगढ़ जिले के घरघोड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम नवागढ़ निवासी गजानंद निषाद पिता दिलीप निषाद 30 साल जो कि ट्रेक्टर चलाने का काम करता था।
सोमवार की सुबह 10 बजे वह ट्रेक्टर लेकर अपने ही खेत को जोतने पहुंचा था। इस दौरान खेत में कीचड़ ज्यादा होने की वजह से ट्रेक्टर कीचड़ में फंस गया था। इस दौरान गजानंद ट्रैक्टर को कीचड से निकालने कि कोशिश कर रहा था तभी अचानक वही ट्रेक्टर अनियंत्रित होकर गजानंद निषाद के ऊपर ही पलट गई।