CRIME NEWS : मऊगंज जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां खर्च के हिसाब को लेकर पिता और बेटे के बीच हुए विवाद में नाराज पिता ने अपने ही बेटे की गला दबाकर हत्या कर दी और मृतक के शव को फांसी पर लटका दिया, और सुबह बातें बनाने के लिए शोर मचाया कि रोहित ने फांसी लगा कर आत्महत्या की है। लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने इसका राज खोल दिया, पुलिस जब अब इस पूरे मामले की फाइल बंद करने जा रही थी वह भी पोस्टमार्टम रिपोर्ट देखकर हैरान रह गई।
दरअसल, मऊगंज नगर स्थित वार्ड क्रमांक 10 निवासी रोहित गुप्ता का पिता बाबूलाल गुप्ता का शव 7 अप्रैल 2024 को घर में फांसी के फंदे पर लटकता मिला, मौके पर पुलिस पहुंची तो मामला देखकर ऐसा लग रहा था जैसे रोहित ने आत्महत्या की हो, पुलिस भी इसी एंगल से इस पूरे मामले की जांच कर रही थी। पूरे घटनाक्रम को हुए लगभग 8 महीने बीत चुके थे, अब पुलिस रोहित गुप्ता के इस फाइल को बंद करने ही वाली थी लेकिन जब नस्ती खात्मे के लिए गई तभी पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर एसडीओपी की नजर पड़ गई।
एसडीओपी द्वारा अवलोकन किया जिसमें पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर साफ लिखा हुआ था कि मृतक की हत्या गला दबाकर की गई है। एसडीओपी द्वारा हत्या का अपराध दर्ज कर घटना को पुनः विवेचना में लिया गया।
संदेह के आधार पर पिता को पूछताछ के लिए बुलाया गया तो पिता द्वारा भ्रामक जानकारी देने पर संदेह हुआ, कड़ाई से पूछताछ की तो हत्या करना कबूल कर लिया। जिसके बाद आरोपी पिता को न्यायालय में पेश किया गया जहां न्यायालय द्वारा जेल भेज दिया गया