डेस्क। IND vs AUS : टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न टेस्ट में शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है. मेलबर्न में इस बॉक्सिंग-डे टेस्ट मैच के पांचवें और आखिरी दिन ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 184 रन से मात दे दी. ऑस्ट्रेलिया ने इसी के साथ ही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-1 से अपराजेय बढ़त हासिल कर ली है. टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न टेस्ट में शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है. मेलबर्न में इस बॉक्सिंग-डे टेस्ट मैच के पांचवें और आखिरी दिन ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 184 रन से मात दे दी. ऑस्ट्रेलिया ने इसी के साथ ही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-1 से अपराजेय बढ़त हासिल कर ली है. भारत के लिए दूसरी पारी में यशस्वी जायसवाल ने सबसे ज्यादा 84 रन बनाए, लेकिन वह अपनी टीम को हार से नहीं बचा पाए. बता दें कि इससे पहले भारत ने 2018-19 और 2020-21 के ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर टेस्ट सीरीज जीतकर इतिहास रचा था. भारत ने दोनों ही मौकों पर कंगारू टीम को 2-1 से मात दी थी. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अभी तक 16 टेस्ट सीरीज खेली जा चुकी है. भारत ने इसमें से 10 टेस्ट सीरीज में जीत हासिल की है. वहीं, ऑस्ट्रेलिया को 5 टेस्ट सीरीज में जीत नसीब हुई है. इसके अलावा भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एक टेस्ट सीरीज ड्रॉ पर समाप्त हुई है.