बैतूल। MP NEWS : मामला मध्य प्रदेश में बैतूल के अंतर्गत आने वाले भीमपुर थाना क्षेत्र के ग्राम लक्कड़ जाम का है, जहां सोमवार दोपहर एक शराबी युवक ने ब्लेड से अपना ही गला काट लिया। जिसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल बैतूल में भर्ती कराया गया है। परिजनों ने बताया कि युवक बहुत ही शराब के नशे में था जिसे शराब पीने को मना किया था। इसी बात से गुस्से में आकर उसने ब्लेड से अपना ही गला काट लिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मुकेश वरकड़े उम्र 27 वर्ष निवासी ग्राम टेकाबन युवक फिलहाल अपने ससुराल लक्कड़ जाम में रह रहा था। जहां युवक 2 से 3 दिनों से बेहद ही शराब का सेवन कर रहा था, जिसे लेकर युवक की पत्नी राजेश्वरी और उसके परिजनों ने युवक मुकेश को शराब पीने से मना किया। इसी बात को लेकर युवक ने गुस्से में आकर शराब के नशे में अपना ही गला ब्लेड से काट लिया।
युवक के ससुर संजू ने बताया है कि, मुकेश बेहद ही शराब के नशे में था और सभी से विवाद कर रहा था। इसके बाद हम लोग वहां से अलग हो गए और मुकेश एक तरफ बैठकर अपने ही गले पर ब्लड चलाने लगा। जैसे ही मैंने देखा तो मैं तुरंत उसके पास गया और उसके हाथ से ब्लेड छीन ली और उसे गंभीर हालत में पहले भीमपुर सामुदायिक स्वास्थ्य लेकर आए जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद उसे 108 एंबुलेंस की सहायता से जिला अस्पताल बैतूल रेफर कर दिया गया। फिलहाल युवक को गंभीर हालत में जिला अस्पताल के सर्जिकल वार्ड में भर्ती कराया गया है जहां पर डॉक्टरों द्वारा घायल का उपचार किया जा रहा है।