इंदौर। MPPSC 2023 Mains Result Released: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2023 का परिणाम जारी कर दिया है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट https://mppsc.mp.gov.in/ पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
कुल 800 अभ्यर्थियों का परीक्षा रिजल्ट घोषित हुआ है। मुख्य भाग ‘अ’ के कुल विज्ञापित 204 पदों के लिए 659 अभ्यर्थी शॉर्टलिस्ट किए गए हैं। वहीं प्रावधिक भाग ‘ब’ के कुल विज्ञापित 25 पदों के लिए 141 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है। शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को अब इंटरव्यू प्रक्रिया के लिए बुलाया जाएगा। अंतिम चयन मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जाएगा। उम्मीदवार अपना रिजल्ट आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते हैं।
आपको बता दें कि मई 2024 में हाई कोर्ट ने दो सवालों को गलत बताते हुए परिणाम में संशोधन करने का आदेश जारी किया था। रिट अपील में आयोग को स्टे मिल गया था। लेकिन इसके बावजूद सुनवाई जारी थी। रिजल्ट पर कोई अपडेट नहीं आई थी। एजी और आयोग ने चर्चा करने के बाद परिणाम घोषित करने का निर्णय लिया।