नई दिल्ली। New Year 2025 Safety Tips: नया साल आने में अब ज्यादा समय नहीं बचा है। इसके लिए लोगों ने न्यू ईयर्स ईव पर पार्टी (New Year’s Eve Party) के प्लान बनाने शुरू कर दिए हैं। अपने परिवार या दोस्तों के साथ 31 दिसंबर की शाम को सभी कुछ न कुछ मजेदार करते हुए नए साल का स्वागत करना चाहते हैं। हालांकि, यह खुशी का मौका कई बार लापरवाही की वजह से मातम में भी तब्दील हो जाता है।
आपको बता दें कि इस दिन रोड एक्सीडेंट्स के मामले आम दिनों से कई ज्यादा बढ़ जाते हैं। ऐसे में नए साल के मौके पर खुशी मनानी चाहिए, लेकिन इस दौरान सुरक्षा को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। आइए जानते हैं कि नए साल की पार्टी में सुरक्षा के लिए किन बातों (New Year 2025 Party Safety Tips) का ध्यान रखना चाहिए।
न्यू ईयर्स ईव पर क्यों बढ़ जाते हैं सड़क दुर्घटना के मामले?
- शराब है बड़ा कारण- नए साल की पार्टियों में कई लोग शराब पीना पसंद करते हैं। शराब पीकर गाड़ी चलाना सबसे बड़ा कारण है जिसकी वजह से सड़क दुर्घटनाएं बढ़ जाती हैं। शराब से व्यक्ति का बैलेंस बिगड़ जाता है, उसकी रिएक्ट करने की कैपेसिटी कम हो जाती है और सेंसेस भी ठीक से काम नहीं करते हैं। इससे व्यक्ति न सिर्फ खुद को, बल्कि दूसरों को भी खतरे में डाल देता है।
- तेज स्पीड- जोश में आकर लोग अक्सर तेज स्पीड से गाड़ी चलाते हैं, जिससे एक्सीडेंट का खतरा बढ़ जाता है।
- ट्रैफिक नियमों को न मानना- नए साल की रात में लोग अक्सर ट्रैफिक नियमों को ताक पर रख देते हैं, जैसे कि रेड सिग्नल पर गाड़ी चलाना, ओवरलोडिंग करना आदि।
- थकान- देर रात तक पार्टी करने के बाद लोग थकान महसूस करते हैं, जिससे उनका फोकस कम हो जाता है और रिएक्शन टाइमिंग भी घट जाती है। इससे वे दुर्घटना का शिकार हो सकते हैं।
नए साल की पार्टी के लिए सेफ्टी टिप्स
- तय करें कि कौन गाड़ी चलाएगा- पार्टी में जाने से पहले ही यह तय कर लें कि कौन गाड़ी चलाएगा और वह व्यक्ति शराब या किसी भी तरह का नशा नहीं करेगा।
- पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करें- अगर आप शराब पीने का मन बना रहे हैं, तो पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करें। हो सके, तो अकेले जाने के बजाय अपने किसी दोस्त को साथ लेकर जाएं।
- टैक्सी बुक करें- आपने ज्यादा ड्रिंक कर ली है या आप बहुत थके हुए हैं, तो कैब बुक करके घर वापस जाएं।
- स्टे ओवर करें- अगर किसी दोस्त के घर पार्टी कर रहे हैं और आप घर जाने की हालत में नहीं है, तो उसके घर पर नाइट स्टे कर सकते हैं।
- सुरक्षित जगह पर पार्टी करें- कोशिश करें कि आप सेफ और अच्छी तरह से रोशनी वाली जगह पर पार्टी करें। किसी भी अंधेरी और अनजान जगह पर न जाएं।
- अपने दोस्तों के साथ रहें- हमेशा अपने दोस्तों के साथ रहें और एक-दूसरे पर नजर रखें। अकेले कहीं भी न जाएं।
- मोबाइल फोन चार्ज रखें- इमरजेंसी के लिए मोबाइल फोन को चार्ज करके रखें। इससे किसी मदद मांगने में आसानी होगी और आपकी सेफ्टी भी बढ़ जाती है।
- पुलिस को सूचित करें- अगर आपको कोई ऐसी एक्टिविटी होती दिखाई दे, जो ठीक नहीं लग रही हो, तो तुरंत पुलिस को सूचना दें।
सेफ ड्राइविंग के लिए टिप्स
- शराब पीकर कभी गाड़ी न चलाएं- यह कानूनन अपराध है और इससे आपकी जान और दूसरों की जान खतरे में पड़ सकती है।
- तेज स्पीड से गाड़ी न चलाएं- स्पीड लिमिट फॉलो करें।
- सीट बेल्ट जरूर लगाएं- सीट बेल्ट एक्सीडेंट के समय आपकी जान बचा सकती है।
- हेलमेट पहनें- अगर आप बाइक या स्कूटर चला रहे हैं तो हेलमेट जरूर पहनें।
- मोबाइल फोन का इस्तेमाल न करें- ड्राइविंग के दौरान मोबाइल फोन का इस्तेमाल करना बहुत खतरनाक होता है।
- थकान महसूस होने पर गाड़ी न चलाएं- अगर आप थकान महसूस कर रहे हैं, तो गाड़ी कहीं किनारे पर रोक दें और कैब से घर जाएं।
- अच्छी तरह सोएं- पार्टी के बाद अच्छी तरह से सोएं, ताकि आप अगले दिन फ्रेश महसूस करें।