रायपुर,। गाँड़ा समुदाय की केंद्रीय संस्था गाँड़ा महासभा युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष बंटी निहाल ने कहा आज स्थानीय वृंदावन हाल रायपुर छत्तीसगढ़ में युवा संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसमें समाज को आगे बढ़ाने के लिए युवा की भागीदारी सुनिश्चित और समाज को संगठित करने के लिए रणनीति बनाई गयी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तर विधानसभा के विधायक पुरंदर मिश्रा ने युवा संवाद को संबोधित करते हुए कहा संबोधित करते हुए कहा युवा वर्ग अपनी ताक़त को पहचाने और समाज के विकास में अपनी ताक़त लगाए, युवा जागेगा तो समाज आगे बढ़ेगा, छत्तीसगढ़ के विकास में उड़िया समाज की महत्वपूर्ण भूमिका है, उड़िया समाज को संगठित होने की आवश्यकता है, समाज की सभी समस्याओं के लिए समाज के विधायक होने के नाते हमेशा प्रतिबद्ध हूँ। समाज के जाति प्रमाण पत्र की समस्या को हर हाल में समाप्त करेंगे।
read more: RAIPUR BREAKING : रायपुर से बड़ी खबर: पुलिस मुख्यालय में इंस्पेक्टर ने की ख़ुदकुशी, खुद को मारी गोली…
सामाजिक नेता युवा नेता, जोगी कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता अधिवक्ता भगवानू नायक ने कहा समाज की सबसे बड़ी शक्ति युवा शक्ति है, नए वर्ष 2025 में एक नई शुरुआत करेंगे, आगामी 25 वर्ष , 2050 तक समाज को एक नई ऊँचाई देने के 1000 युवाओं का केडर तैयार करेंगे।युवा अपने साहस, सामर्थ्य, और संघर्ष से समाज को आगे बढ़ाने में योगदान दें। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एमआईसी सदस्य पार्षद अजीत कुकरेजा ने कहा गाँड़ा समाज के युवाओं में एक से बढ़कर एक प्रतिभा है, जो अपने काबिलियत के दम पर आगे बढ़कर कर समाज को आगे बढ़ाने में अपना योगदान दे रहें हैं। स्वागत भाषण देते हुए युवा अध्यक्ष बंटी निहाल ने कहा छत्तीसगढ़ में युवाओं को एक प्लेटफार्म दिया जाएगा, समाज की तकदीर और तस्वीर बदलने में योगदान देंगे। महासभा के संयोजक रघुचंद निहाल ने संविधान की प्रस्तावना हम भारत के लोग…..का पाठ कर कार्यक्रम की शुरुआत किया। कार्यक्रम को कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम का संचालन महासभा के अध्यक्ष नारायण बाघ और आभार प्रदर्शन प्रमुख सचिव डमरूधर दीप ने किया।
ये रहे उपस्थित
आज के कार्यक्रम में प्रमुख रूप से गांड़ा महासभा के संयोजक रघुचंद निहाल, अध्यक्ष नारायण बाघ, प्रदेश युवा अध्यक्ष बंटी निहाल, डमरू धर दीप, राजमोहन बाग, कमने सोना, सुरेंद्र बघेल, अभिमन्यु जगत, संतोष निहाल, मंगल छत्री, आलेख बाघ, सुशील दीप, हरिचरण महानंद, सहदेव सोनी, गुणधर नियाल , नीरू नायक, मोहन बाग, ईश्वर नाग, दिनेश बाघ, शशि तांडी, हिराधर सोनी, गंगाधर बघेल, पुरोहित छतरी, आशीष टांडी, चंद्र बघेल, सीमा छतरी, पिंकी निहाल, बिंदिया, धन सिंह बाग, आकाश पनका, किशोर टांडी, कुमार चंद्र, अमित सोनी, सागर बांध विश्वनाथ बाग, निरंजन टांडी, भीमराज तांडी, बॉर्जो बाग, सहदेव सोनी, बरखा निहाल, निधि ठाकुर, अंजना निहाल कविता नायक, कांत निहाल, राजिम गायकवाड़, सरस्वती निहाल, आदि महासभा के सदस्य उपस्थित थे।