Rajnandgaon News : राजनांदगांव शहर के भारत रत्न बाबा साहब भीमराव अंबेडकर चौक के समीप शराब दुकान खोले जानें को लेकर बौद्ध अनुयायियों ने कड़ा विरोध जताते हुए शराब दुकान के बाहर प्रदर्शन किया और नेशनल हाईवे में चक्का जाम कर दिया। बौद्ध समाज द्वारा यहां शराब दुकान नहीं खोले जाने को लेकर आवेदन दिया गया था, इसके बावजूद यहां शराब दुकान खोलने से समाज के लोगों ने नाराजगी व्यक्त की है।
इन्हें भी पढ़ें : बड़ी खबर: भाजपा जिला अध्यक्ष की घोषणा के पहले पैनल में शामिल संभावित नाम आए सामने,संगठन की इन नई तस्वीर पर लगेगी मुहर!
शराब दुकान के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए बौद्ध समाज के लोगों ने कहा कि यह चौंक बाबा साहब अंबेडकर के नाम पर है, वहीं चौक पर संविधान की पुस्तिका प्रतिमा भी लगाई गई है, ऐसे में इस चौक से समाज के लोगों की आस्था जुड़ी है। इस चौक पर शराब दुकान खोले जाने से समाज में गहरा आक्रोश है।
बौध समाज के लोगों के द्वारा अंबेडकर चौक पर शराब दुकान नहीं खोले जाने को लेकर पहले भी ज्ञापन के माध्यम से आंदोलन किया गया था। इसके बावजूद यहां शराब दुकान खोले जाने से समाज के लोगों ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर चक्का जाम कर दिया। जिससे मार्ग के एक हिस्से से आवागमन बाधित हो गया। मौके पर कोतवाली टीआई के पहुंचने के बाद उनकी समझाइए इस पर समाज के लोगों ने सड़क से हटकर अंबेडकर चौक में पहुंचकर प्रदर्शन किया।
अंबेडकर चौक के मेडिकल दुकान की बगल से ही प्रीमियम शराब काउंटर खोला गया है। जहां 170 प्रकार की ब्रांडेड और महंगी शराब का विक्रय किया जाएगा। लगभग चार दिन पहले खुली इस शराब दुकान में 840 रुपए से लेकर 6200 रूपये कीमत की शराब उपलब्ध है। वहीं इससे महंगी शराब भी यहां उपलब्ध रहेगी। प्रतिदिन इस प्रीमियम शराब काउंटर पर लगभग सवा लाख रुपए की शराब बिक्री हो रही है।