पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का 26 दिसंबर की रात को निधन हो गया। उनके निधन का पूरा देश शोक मना रहा है। डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर बॉलीवुड की दिग्गज हस्तियों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी और दुख जताया। अब पंजाबी गायक और अभिनेता दिलजीत दोसांझ ने अपने अपने गुवाहाटी कॉन्सर्ट में मनमोहन सिंह को भावभीनी श्रद्धांजलि दी। गुवाहाटी में अपने एक शो को पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को समर्पित किया.गायक ने रविवार को इंस्टाग्राम पर अपने शो का एक वीडियो शेयर किया. वीडियो में दिलजीत ने पूर्व प्रधानमंत्री को भावभीनी श्रद्धांजलि दी और कहा कि वे एक शालीन व्यक्ति थे, जो कभी भी किसी को असभ्य तरीके से जवाब नहीं देते थे.
https://www.instagram.com/reel/DEKn4tDTSvd/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading
read more: Watch Video: जामनेर के पास पलटा दूध का टैंकर, 5000 लीटर दूध लूट ले गए ग्रामीण
मनमोहन सिंह को दी श्रद्धांजलि
दिलजीत ने कहा- ‘आज का कार्यक्रम पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को डेडिकेट किया है. उन्होंने बहुत ही सादा जीवन जिया. वे कभी भी पलटकर जवाब नहीं देते थे या बुरी बातें नहीं करते थे, जो राजनीति जैसे पेशे में असंभव है.’ इसके बाद उन्होंने पूर्व पीएम द्वारा कही गई एक शायरी कही, जैसा कि उन्होंने कहा, ‘हजारों जवाबों से मेरी खामोशी अच्छी, न जाने कितने सवालों की आबरू ढक लेती है. ‘गायक ने युवाओं से इसे सीखने की गुजारिश की.