बिलासपुर | CG: न्यायधानी में थर्टी फर्स्ट और नए साल के जश्न के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस सख्त नजर आ रही है। इसी कड़ी में रतनपुर पुलिस ने ढाबों और होटलों की जांच के दौरान एक बड़े अवैध शराब कारोबार का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने कर्रा मेन रोड पर स्थित सोनू ढाबा से 50 पाव अवैध शराब जब्त की और ढाबा संचालक को गिरफ्तार कर लिया।
रतनपुर पुलिस ने सोमवार को कर्रा मेन रोड स्थित सोनू ढाबा में मुखबिर की सूचना पर छापा मारा। ढाबे में छानबीन के दौरान ढाबा संचालक की कुर्सी के पास से 50 पाव अवैध शराब बरामद हुई, जिसकी कीमत 4500 रुपये बताई जा रही है। आरोपी ढाबा संचालक दीपक यादव, जो मेलनाडीह रतनपुर का निवासी है, को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने बताया कि नए साल पर अवैध शराब, गांजा और नशीली दवाओं की बिक्री पर नकेल कसने के लिए यह विशेष अभियान चलाया जा रहा है
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अर्चना झा ने कहा कि आगे भी इस तरह की सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। सार्वजनिक स्थानों, होटलों, ढाबों और अन्य संदिग्ध क्षेत्रों में चेकिंग अभियान और तेज किया जाएगा।