जांजगीर-चाम्पा जिले के एक मात्र दल्हा पहाड़ जो 1800मीटर उची चोटी है,पहाड़ जांजगीर-चाम्पा जिले वन परिक्षेत्र के ग्राम-पंडरिया में स्थित है,जहाँ शीतकालीन पे पर्यटक दूर दूर से आ रहे है,और उची शिखर का मजा ले रहे है।
read more : CG NEWS: स्वास्थ्य सुविधा का विस्तार अब जिला चिकित्सालय जांजगीर में होगा 03 दिवस सोनोग्राफी की सुविधा
वन प्रबंधक समिति द्वारा सुरक्षा की इंतजाम किया गया है,साथ ही पानी ब्यवस्था पिकनिक स्थल पर साफ सफाई,पर्यटक़ो द्वारा सिखर जाने के मार्गदर्शन के लिए स्थानीय लोग रहते है जो,पर्यटक़ो मार्गदर्शन देते है, दल्हा पहाड़ बना पर्यटन स्थल लोग यहां पिकनिक मनाने और प्राकृतिक सौंदर्य का दर्शन करने के लिए दूर – दूर से पहुंच रहे हैं। और प्राकृतिक का आनंद ले रहे हैं कल संडे होने के वजह से बहुत से लोग घूमने पहुंचे थे। लोगों का कहना है कि यहां का प्राकृतिक दृश्य अद्भुत नजारों से घिरा हुआ है जो कि बहुत सुंदर दिखाई देता है।लेकिन शासन को चाहिए कि इस स्थान को और अधिक विकसित कर के इसकी सौंदर्यकरण करना चाहिए ताकि स्थान और भी सुंदर और मनमोहन बन सके।