जांजगीर-चांपा मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल द्वारा लगातार स्वास्थ्य सुविधा में विस्तार एवं सुदृढ़ीकरण की जा रही है।
इसी तारतम्य में कलेक्टर आकाश छिकारा एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. स्वाती वंदना सिसोदिया के निर्देशानुसार जिला चिकित्सालय जांजगीर में 01 जनवरी 2025 से सप्ताह में 03 दिवस (प्रत्येक सोमवार एवं शुक्रवार को गर्भवती माताओं तथा प्रत्येक बुधवार को गर्भवती माताओं के साथ एवं अन्य सोनोग्राफी) की सुविधा उपलब्ध रहेगी।सिविल सर्जन सह-मुख्य अस्पताल अधीक्षक डॉ. दीपक जायसवाल ने बताया कि गर्भवती माताओं के लिए निःशुल्क सोनोग्राफी की सुविधा उपलब्ध होने से उच्च जोखिम वाले गर्भवती माताओं को सही समय पर उपचार के साथ ही साथ उनको आर्थिक दृष्टि से भी लाभ मिलेगा एवं दूर दराज से आये गर्भवती माताओं को सोनोग्राफी के लिए निजी संस्थाओं में जाने की आवश्यकता नहीं पडे़गी। उन्होंने ने जिले के समस्त नागरिकों से अपील की है सोनोग्राफी की सुविधा जिला चिकित्सालय में कक्ष क्र. 15 मे उपलब्ध है तथा गर्भवती माताओ से आग्रह किया है कि जब भी अस्पताल में सोनोग्राफी के लिए आयें तो अपने साथ अपना आधार कार्ड लेकर जरूर आये।