जांजगीर चाँम्पा पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा के निर्देशन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री उमेश कश्यप के मार्गदर्शन एवं साइबर सेल पर्यवेक्षण अधिकारी/अजाक उप पुलिस अधीक्षक जितेंद्र खूंटे के नेतृत्व में अवैध गांजा बिक्री करने वालों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है ।
इसी क्रम में थाना अकलतरा पुलिस द्वारा अकलतरा क्षेत्रांतर्ग ग्राम तरौद केशर रोड मोड के पास अवैध गांजा बिक्री करने वाले के विरुद्ध करवाई किया गया जिसमें खिलावन साहू पिता स्व विश्राम साहू उम्र 50 साल साकिन तरौद वार्ड नं 20 थाना अकलतरा एंव राजेश कुमार दुबे पिता संतोष कुमार दुबे उम्र 48 वर्ष साकिन नरियरा वार्ड क्रं 12 बजरंग मोहल्ला को एक सफेद रंग के थैला रखा मिला जिसे थैले के सामान को पूछने पर गांजा होना बातया जिसे खोलकर गवाहो को दिखाया गया जो अपने अनुभव से मादक पदार्थ गांजा होना बताए तथा एक नग VIVO कंपनी का टच स्क्रीन वाला एक नग मोबाईल जिसमे भुरे रंग का प्लास्टिक का कव्हर लगा जुमला कीमती 12,000 रूपये एवं राजेश कुमार दुबे की तलाशी लेने पर नगदी रकम 5280 रूपये को बरामद किया जाकर आरोपीयो के विरुद्ध विधिवत धारा 20(B) NDPS ACT के तहत कार्यवाही कर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है