देश भर में वर्ष के अंतिम दिन एवं आगामी नव वर्ष के आगमन पर जमकर नववर्ष जश्न मनाया जाता है,जिसके चलते बस्तर सम्भाग मुख्यालय जगदलपुर में नव वर्ष के पूर्व संध्या पर नगर में शान्ति व्यवस्था दुरुस्त करने बस्तर पुलिस बल द्वारा असामाजिक तत्वों को सचेत करने वाहन फ्लैग मार्च निकाला गया।
आपको बता दें कि बस्तर में सैलानियों का बस्तर में बड़ी संख्या में आगमन होता है , पर्यटक बड़ी संख्या मे इस दौरान यहां पहुंचते हैं किसी प्रकार की अप्रिय घटना ना हो , इस नाते बस्तर पुलिस पूरी तरह अलर्ट है ,और प्रत्येक वाहनों का प्रतिदिन सघन जांच किया जा रहा है ,शहर के प्रवेश द्वार पर शाम से देर रात तक वाहनों की लगातार चेकिंग की जा रही है , खासकर शराब पी कर वाहन चलाने वालों पर कड़ी कार्यवाही की जा रही है , इस संबंध में बस्तर पुलिस ने नव वर्ष व शीतकालीन अवकाश पर बड़ी संख्या में यहां पर्यटक पहुंच रहे हैं लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित हो इस बाबत वाहनों की सघन जांच पड़ताल की जा रही, साथ ही होटल ढाबों की चेकिंग सहित सार्वजनिक स्थानों पर पुलिस की गस्त बढ़ाई गई है , हुड़दंग, हुल्लड़बाजी, तीन सवारी, असामाजिक तत्वों पर कंट्रोल रूम से सीसीटीवी कैमरों से विशेष निगरानी की जा रही है ,साथ ही पुलिस ने आम जनता से अपील की है पर्यटन स्थलों पर बच्चों के संग एहतियात बरतें व यातायात नियमों का पालन करें ।