रायगढ़। Raigarh News : न्यू ईयर के पूर्व रात्रि पर होने वाली खुशियों को सुरक्षित और शांतिपूर्ण बनाने के लिए पुलिस ने नशेड़ियों के खिलाफ अभियान तेज कर दिया है। पुलिस कप्तान के निर्देश पर एएसपी आकाश मरकाम स्वयं इस अभियान की मानिटरिंग कर रहे हैं।
इन्हें भी पढ़ें : RAIPUR BREAKING : न्यू ईयर से पहले राजधानी में डबल मर्डर : दो युवकों की चाकू से गोदकर हत्या, फैली सनसनी
एएसपी आकाश मरकाम ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिया है कि, नव वर्ष की रात में चौक-चौराहों पर पुलिस बल मुस्तैद रहे और नशे की हालत में वाहन चलाने वालों या सार्वजनिक स्थानों पर हंगामा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। एएसपी आकाश मरकाम ने कहा कि नशे में पकड़े जाने पर व्यक्ति को थाने में ले जाया जाएगा और नया साल वहीं मनाना पड़ेगा। इसके साथ ही उन्होंने पुलिस कर्मियों को हिदायत दी है कि वे बिना किसी भेदभाव के कार्रवाई करें और यह सुनिश्चित करें कि कोई भी नशेड़ी सार्वजनिक सुरक्षा को खतरे में न डाले।
Raigarh News कोतवाली थाना, जूटमिल थाना, कोतरा रोड थाना, चक्रधर नगर थाना और यातायात पुलिस मुख्य मार्गों पर विशेष रूप से निगरानी रख रही है। पुलिस ने यह भी बताया कि हर थाना क्षेत्र में 50 से अधिक कार्रवाई की जा रही है। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य नव वर्ष की रात को सुरक्षित और शांतिपूर्ण बनाना है, ताकि नशे की हालत में किसी भी तरह का हादसा न हो और लोग खुशी से नव वर्ष का स्वागत कर सकें। पुलिस प्रशासन द्वारा किए जा रहे इस प्रयास से क्षेत्रीय जनता में सुरक्षा का अहसास भी बढ़ेगा।