रायपुर। RAIPUR CRIME : न्यू ईयर से पहले राजधानी रायपुर डबल मर्डर से दहल उठी है। मर्डर की इस वारदात से पूरा शहर हिल गया है। चंगोराभाठा में दो युवकों पर पत्थर से हमला कर हत्या कर दी गई। इस हत्याकांड मामले में पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ये वारदात डीडी नगर थाना क्षेत्र की है।
इन्हें भी पढ़ें : CG NEWS : स्कूली बच्चों से भरी टाटा मैजिक पलटी, एक छात्र की मौत, चार गंभीर रूप से घायल
मिली जानकारी अनुसार, चंगोराभाठा क्षेत्र में देर रात दो युवकों को लाठी-डंडे से हमला कर पीट-पीटकर मार डाला। इतना ही नहीं पुलिस से बेखौफ होकर बदमाशों ने 300 मीटर तक दौड़ाकर पीटा। पुलिस ने बताया कि बीती रात साढ़े दस बजे के बाद कृष्ण यादव और सचिन बडोले शराब पी रहे थे। इस दौरान कुछ युवक मौके पर पहुंचे। किसी बात को लेकर विवाद बढ़ गया। फिर दोनों युवक के साथ जमकर मारपीट की गई। दौड़ा-दौड़ाकर पत्थर से मारा गया। आरोपियों ने लहुलुहान कर कृष्णा यादव और सचिन बडोले को मौत की नींद सुला दी।
घटना के बाद पुलिस टीम के सदस्यों द्वारा प्रकरण में त्वरित कार्यवाही करते हुये रेड कार्यवाही कर 4 आरोपी एयर 2 नाबालिग लड़कों सहित कुल 6 को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में आरोपियों ने विवाद को लेकर कृष्णा यादव और सचिन बड़ोले की पास पड़े पत्थर से सिर पर वार कर हत्या करना स्वीकार किया। जिस पर सभी 6 को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त पत्थर जब्त कर कार्यवाही किया गया।