जशपुर। CG ACCIDENT NEWS : छत्तीसगढ़ के जशपुर में नया साल की पार्टी कर लौट रहे युवकों की बाइक खड़े ट्रक से जा टकराई। हादसे में बाइक सवार तीन दोस्तों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, एक युवक गंभीर रूप से घायल है, जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना तपकरा थाना क्षेत्र की है।
जानकारी के मुताबिक चार दोस्त एक ही बाइक में सवार होकर नये साल की पार्टी करने बीती रात 31 दिसंबर को तपकरा गये थे। जश्न मनाने के बाद सभी एक ही बाइक में सवार अपने अपने घर के लिए निकले थे। इसी बीच लवाकेरा की ओर जा रहे थे। इसी दौरान कुनकुरी लवाकेरा स्टेट हाईवे पर समडंमा गांव के पास सड़क पर खड़े ट्र्क से उनकी बाइक जा टकराई। हादसा इतना भयावह था कि बाइक के परखच्चे उड़ गये। बाइक सवार सभी टक्कर के बाद सड़क पर जा गिरे। हादसे में बाइक सवार तीन दोस्तों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, बाइक सवार एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
मृतकों में रोहित चैहान 17 वर्ष, एलेन्स तिर्की 18 वर्ष निवासी खरीबहार, दीपसन टोप्पो 18 वर्ष निवासी बांसाझाल है। वहीं, आदित्य बड़ा 18 वर्ष का उपचार अस्पताल में जारी है। आदित्य बड़ा अंबिकापुर रेफर किया गया है, जहां आईसीयू में भर्ती है। इधर, इस हादसे की सूचना के बाद मृतकों के परिजनों के घर मातम पसरा हुआ है। पुलिस मामले में जांच में जुट गई है।