गरियाबंद – नगर पालिका अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार मेमन ने नए साल में अपने कार्य की शुरवात नगर के जरूरतमंद हितग्रहियों को घर पहुंच राशन कार्ड वितरण कर की। इस दौरान वे स्वयं राशन कार्ड लेकर हितग्राही के घर पहुंचे और उन्हें नव वर्ष की बधाई देते हुए राशन कार्ड प्रदान किया। मेमन ने कहा कि अब से आपको राज्य सरकार की महती खाद्यान्न योजना का लाभ मिलने लगेगा।
इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार मेमन ने कहा कि नया साल सभी के लिए शुभ हो और नहीं उम्मीदें लेकर आए। उन्होंने कहा कि नए साल के पहला कार्य की शुरुवात नगरवासियों की सेवा के साथ की है। आज नगर के हितग्राहियों को शासन की महती योजना से लाभान्वित करते सुखद अनुभव हो रहा है।
उल्लेखनीय है कि नगर पालिका अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार मेमन में हमेशा नगर की सेवा में तत्पर रहते है। बीते पांच साल उनके नगर की सेवा में समर्पित रहें। यही कारण है की नगर की जनता से उनका सीधा जुड़ाव है। लोग सहजता से अपनी बात रखते है।
इस दौरान उन्होंने राशन कार्ड प्राप्त सभी हितग्राहियों को अपनी ओर से बधाई दी और कहा कि अब सुगमता से अपने भरण पोषण के लिए राशन प्राप्त कर सकेंगे। कहीं कोई समस्या आने पर उन्होंने सीधे उनसे चर्चा करने का अनुग्रह किया।