भोपाल | BIG NEWS: राजधानी में पेंशन होल्ड करने का डर दिखाकर ठगों ने भोपाल के रिटायर्ड अधिकारी से 7 लाख रुपए की ठगी कर ली। ट्रेजरी अधिकारी बनकर रिटायर्ड अधिकारी से लाइफ सर्टिफिकेट अपडेट के नाम पर खाते की जानकारी ली, फिर उनके खाते से रकम निकाल ली। साइबर क्राइम विंग ने छत्तीसगढ़ से चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें 10-10 हजार रुपए कमीशन पर खाता बेचने वाले तीन खाताधारक और ठगों तक किराए के खाते पहुंचाने वाला बिचौलिया शामिल है।
एडिशनल डीसीपी क्राइम शैलेंद्र चौहान ने बताया कि वारदात 5 अप्रैल 2024 की है। जांच के दौरान पता चला कि रकम की निकासी कोलकाता स्थित बैंक की ब्रांच से हुई।ठगों से जिस नंबर से कॉल किया था। वो असम का निकला। बैंक से पता चला यह खाते छग निवासी दुर्गेश टंडन, करन सोनवाने और राहुल सोनवाने के हैं। पता चला कि आरोपी हैदराबाद भाग निकले। पुलिस ने हैदराबाद टीम भेजी। इस बीच तीनों छग लौटे तो पुलिस ने पकड़ लिया।
पूछताछ में विश्वनाथ खूंटे ने खुलासा किया वह ठगों तक करीब 15 खाते पहुंचा चुका है। अभी जिन तीन खातों की जानकारी सामने आई है उनमें सिर्फ 20 दिन में 50 लाख रुपए का ट्रांजेक्शन हो चुका है। पुलिस बाकी खातों की डिटेल भी खंगाल रही है।