अमलीपदर में भीषण सड़क हादसा हुआ है यहाँ ध्रुबापारा में दो बाइक सवार आमने सामने से भिड़ गए. हादसे में दोनों चालक गंभीर रूप से घायल हो गए।
read more : CG NEWS : मुख्यमंत्री साय ने जगदलपुर में 356 करोड़ रूपए के विकास कार्यों का लोकार्पण-शिलान्यास, कहा – अब फिर से बन रही है बस्तर की पहचान
बताया जा रहा है कि एक चालक का हाथ टूट गया, जबकि दूसरे के सिर में गंभीर चोट के कारण बेहोश है । एक बाइक चालक उड़ीसा ध्रुबापारा का लक्की नागेश तो दूसरे कोकड़ी माल के कुशल नेताम है । पुलिस ने मानवता दिखाते हुए घायलों को अपनी गाड़ी से अमलीपदर अस्पताल पहुंचाया।फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
हेलमेट नहीं पहनने से हादसा
राजधानी में स्कूटी-बाइक चलाने वालों को हेलमेट पहनने की आदत डालने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने जागरूकता अभियान चलाया। बाइक पर पीछे बैठने वालों के लिए भी हेलमेट पहनना अनिवार्य किया। पुलिस ने इसके लिए गांधीगीरी की, बिना हेलमेट वाहन चलाते पकड़े गए लोगों को फूल दिए और फिर सख्ती से भी पेश आई। जुर्माना वसूला। इन सबके बावजूद लोगों की आदत नहीं सुधरी। खासकर स्टूडेंट और युवा बिना हेलमेट बाइक या स्कूटी चलाने से बाज नहीं आ रहे।