बलौदाबाजार। CG ACCIDENT NEWS : नए साल के जश्न के बीच नशे में धुत होकर तेज रफ्तार में वाहन चलाने से लोग बाज नहीं आ रहे है और मौत के रूप में खामियाजा भुगत रहे है। वहीं छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले से सड़क हादसे को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। दर्दनाक सड़क हादसे में 3 लोगों की जान चली गई। यह हादसा कसडोल थाना क्षेत्र के कलमीडीह गांव में हुआ, जहां तेज रफ्तार हाईवा ने मोटरसाइकिल पर सवार तीन युवकों को रौंद दिया। हादसे में तीनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर कसडोल पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर तीनों के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए रवाना कर आगे की कार्रवाई में जुट हुई है।
जानकारी के मुताबिक, तीनों युवक महराजी अर्जुन गांव के निवासी हैं। वे नए साल के मौके पर तुरतुरिया गए हुए थे, वहां से एक ही बाइक पर सवार होकर वे गांव लौट रहे थे। इसी दौरान यह भीषण हादसा हो गया, जिसमें तीनों की दर्दनाक मौत हो गई। फिलहाल मामले में पुलिस की जांच जारी है।