बिलासपुर। CG NEWS : जिले से बड़ी खबर आ रही है, यहां अशोक नगर में एक व्यक्ति की लाश मिली है, लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है। सुचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। मामला सरकंडा थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान खगेंद्र बरगाह उर्फ चंदवा गोलू जो मजदूरी करता था, रात्रि करीबन 12 बजे के आसपास उसकी लाश मुरूम खदान, अटल आवास, DLS कॉलेज के पास मिली है, आपको बता दें कि मृतक के चेहरे और गले पर गंभीर चोटों के निशान पाए गए हैं, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा किया और आगे की जांच शुरू कर दी गई है। मामला संदिग्ध बताया जा रहा है, हत्या की आशंका जताई जा रही है, इस घटना से आसपास के क्षेत में दहशत का माहौल बना हुआ है।