गरियाबंद थाना मैनपुर कैंप ओढ़ क्षेत्र में एक व्यक्ति घूमते हुए मिला जिसे अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मैनपुर बाजी लाल सिंह के द्वारा नाम पता पूछने पर छोटू साव गृह ग्राम केंदूआ ,थाना केंदुआड़ीह जिला धनबाद (झारखंड) बताया जिससे SDOP मैनपुर द्वारा तुरन्त पता सजी कर उनके परिजनों का पता लगाया और फोन व व्हाट्सएप के माध्यम से उनके परिजनों को बताया कि आकाश उर्फ छोटू थाना मैनपुर जिला गरियाबंद में है उनके परिजन सुन के अत्यधिक खुश हुए और बताए कि आकाश उर्फ छोटू विगत सात माह पूर्व बिना बताए घर से कहीं चला गया है और छोटू का मानसिक स्थिति ठीक नहीं है, हम लोग खोज बिन बहुत किए पर पता नहीं चला जिसके गुम होनी की सुचना थाना केंदुआडीह जिला धनबाद(झारखंड)में किए थे
आकाश उर्फ छोटू साव पिता बसंत साव उम्र 35 वर्ष ग्राम केदुआ थाना केंदुआड़ीह जिला धनबाद झारखंड को लेने उसके भाई विकाश साव मैनपुर पहुंचा जो अपने भाई को देखा कर बहुत ही भाऊक होकर बोला कि नव वर्ष को मेरे भाई को अपने पास पाकर अत्यंत हु और इस के लिए गरियाबंद पुलिस को धन्यवाद, जो विगत सात माह पूर्व गुम मेरे भाई आकाश को हमारे तक पहुंचाए। हमारे पूरे परिवार गरियाबंद का सदैव आभारी रहेंगे । थाना मैनपुर के द्वारा दिनांक 01/01/25 नव वर्ष के दिन गुम व्यक्ति को उसके भाई को सुरक्षित सुपुर्द किया गया।
उक्त पता सजी करने में थाना प्रभारी शिव शंकर हुर्रा,प्रधान आरक्षक चूड़ामणि देवता ,गोपाल कोसरे, आर. मोती ,प्रवीण,शिव कवर का विशेष योगदान रहा ।