जांजगीर-चाम्पा जिले के अकलतरा ब्लॉक के ग्राम-सराईपाली नवनीत साहू ने अगरबत्ती उद्योग के क्षेत्र में स्वरोजगार को अपना करियर बनाया है,अगरबत्ती उद्योग को स्थापित कर न सिर्फ लाखों का कारोबार कर रहे हैं बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों में करीब 20 महिलाओं को रोजगार भी उपलब्ध करा रहे हैं।
read more: JANJGIR CHAMPA NEWS: आत्महत्या या हत्या : नीम के पेड़ पर लटका मिला युवक का शव ,पुलिस मामले की जांच में जुटी
भारत सरकार की आत्मनिर्भर मिशन के तहत अगरबत्ती की फैक्ट्री लगाने की योजना बनाई। उन्होंने प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना के अंतर्गत उद्योग स्थापित करने के लिए ऋण के लिए आवेदन दिया
15 लाख रुपये लोन स्वीकृत होने के बाद उन्होंने खलीलाबाद इंडस्ट्रियल एरिया में अगरबत्ती की पहली फैक्ट्री स्थापित की। प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत लोन की राशि का 15 प्रतिशत की राशि सब्सिडी के रूप में मिली।शुरुआत में एक मशीन से अगरबत्ती का उत्पादन शुरू कर दिया है।इससे कुल 13 महिलाएं जुड़ी हैं। उन्हें बांस की तिली और अगरबत्ती का कच्चा माल दे दिया जाता है। इन्हें तैयार कर हरेक महिला रोजाना 150-200 रुपये कमा ले रही हैं। वहीं छह-सात और लोग मार्केटिंग से जुड़े हैं।
अगरबत्ती उद्योग में हैं काफी संभावनाएं जिले के साथ अन्य जिलों में अगरबत्ती कीअच्छी बिक्री हों रही है।जांजगीर-चाम्पा समेत आसपास के जिलों में भी काफी माल नवनीत साहू सेल किया जाता है। ऐसे में इस उद्योग की यहां काफी बेहतर संभावनाएं हैं।और स्थानीय लोगों क़ो रोजगार मिल रही है,आज केंद्र सरकार द्वारा जन कल्याणकारी बहुत से योजनाएँ चलाई जा रही है,जो देश के युवाओं के लिए वरदान साबित हों रही,और प्रधानमंत्री सृजन योजना के माध्यम से आत्मनिर्भर बन रहे है