डेस्क। Khel Ratna Award 2024: भारत सरकार ने राष्ट्रीय खेल पुरस्कार 2024 की घोषणा कर दी है. स्टार शूटर मनु भाकर समेत चार प्रमुख खिलाड़ियों को मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार देने का फैसला किया है. इसमें ओलंपिक पदक विजेता मनु भाकर, शतरंज के विश्व चैम्पियन डी गुकेश, भारतीय हॉकी टीम के कप्तान हरमनप्रीत सिंह, और पैरालंपिक स्वर्ण पदक विजेता प्रवीण कुमार शामिल हैं. मनु भाकर के नाम को लेकर पिछले कई दिनों से काफी विवाद हुआ जिसमें पहले ये कहा गया था कि उनके नाम की अनुशंसा नहीं की गई है. फिलहाल अब उनके भी नाम का ऐलान कर दिया गया है.
असल में ये पुरस्कार 17 जनवरी 2025 को राष्ट्रपति भवन में आयोजित विशेष समारोह में भारत के राष्ट्रपति द्वारा प्रदान किए जाएंगे. खेल मंत्रालय ने समिति की सिफारिशों और विस्तृत जांच के बाद इन खिलाड़ियों का चयन किया है।