बिलासपुर | CG : (कोटा) में 2 जनवरी 2025 को स्कूल परिसर में शिक्षकों के साथ मारपीट और गाली-गलौज करने वाले चार युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों में भूपेश बघेल, सोमेश्वर दिनकर, समेर दिनकर, और राहुल मरावी शामिल हैं।
मामले की जानकारी मिलने के बाद कोटा पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अर्चना झा और एसडीओपी कोटा नुपुर उपाध्याय के मार्गदर्शन में कार्रवाई की गई।
आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उन्हें न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। शिक्षकों ने आरोप लगाया कि युवक शराब के नशे में स्कूल में घुसे और अभद्रता के साथ मारपीट की। पुलिस की त्वरित कार्रवाई से शिक्षकों और स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली है।