जांजगीर चांपा। CG ACCIDENT : जिले में बड़ा सड़क हादसा हो गया है, ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार महिला की मौत हो गई, वहीं बेटा बाल-बाल बचा। इस घटना के बाद रोड पर भीड़ जुटना हो गया, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेजकर आरोपी ट्रक ड्राइवर की तलाश में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार, नगर पंचायत बम्हनीडीह के बस स्टैंड मे ट्रक की चपेट में आने से महिला की मौत हो गई। बाइक चला रहा उसका बेटा बाल बाल बचा। हादसे के बाद मौके पर भीड़ जुट गई थीं और 2 घंटे से ज्यादा वक्त तक वाहनों की आवाजाही बंद रही क्योंकि सड़क पर महिला का शव पड़ा हुआ था। घटना के बाद ट्रक को मौके पर छोड़कर ड्राइवर फरार हो गया था। सूचना के बाद मौके पर बम्हनीडीह पुलिस पहुंची और मृतक परिजन के साथ ग्रामीणों को समझाइए दी जिसके 2 घंटे बाद आवागमन बहाल हो सका। मृतक धन बाई प्रजापति कोरबा के रहने वाली बताई जा रही है। फिलहाल पुलिस घटना कारित ट्रक को जब्त कर लिया है लेकिन आरोपी ड्राइवर फरार है।