रायगढ़ | CG BREAKING: कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित सोनिया नगर स्थित किराए के मकान में दो युवकों ने मिलकर शराब के नशे में धारदार चाकू और सर्जिकल ब्लेड से वार कर दिया। घटना में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसका इलाज मेट्रो अस्पताल में जारी है। डाक्टर पीड़ित की हालत चिंताजनक बता रहे हैं।
स्काई किंग कोरियर सर्विस में काम करने वाला कुनाल छड़ीमली रायगढ़ रेलवे स्टेशन के समीप जयराम कालोनी स्थित स्वयं मकान में रहता है। बीते 1 जनवरी की रात उसके 2 सहकर्मियों ने पार्टी करने के लिए उनके सोनिया नगर स्थित किराए के मकान में बुलाया। जहां तीनों ने साथ मिलकर शराब सेवन किया। इस दौरान किसी बात को लेकर कुनाल ने सुशील को धक्का मार दिया। धक्का लगने से सुशील भोय का सिर खाट से टकरा गया।
जिसके बाद गुस्से में आकर सुशील भोय और सचिन प्रधान ने कमरे में रखी चाकू और सर्जिकल ब्लेड से सिर पर वार कर दिया। जिससे कुनाल बेहोश हो गया तब उसे मरा हुआ मानकर दोनों उसे लहूलुहान हालत में छोड़ दिए।
सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और घायल कुनाल छड़ीमली को पुलिस वाहन में जिला अस्पताल पहुंचाया जहां पीड़ित का प्राथमिक जांच करने के बाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया उसके बाद न्यूरोलॉजिस्ट नहीं होने के कारण मेट्रो अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई कर रही है।