गरियाबंद – मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के गरियाबंद आगमन को लेकर प्रशासनिक तैयारियां तेज हो गई है। सीएम आगमन की तैयारी को लेकर शुक्रवार शाम राजिम विधायक रोहित साहू ने कार्यक्रम स्थल पुलिस परेड ग्राउंड का कलेक्टर दीपक अग्रवाल और जिला पंचायत सीईओ रीता यादव के साथ औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कार्यक्रम स्थल में तैयार किए जा रहे मुख्य मंच, लोकार्पण और शिलान्यास स्थल, विभागीय स्टाल के साथ ही कार्यक्रम स्थल में की जा रही साज सज्जा इत्यादि का अवलोकन किया। इसके अलावा वीआईपी बैठक, स्वागत, पार्किंग स्थल, कार्यकर्ताओं के बैठक सहित विभिन्न व्यवस्थाओं की भी जानकारी दी।
उल्लेखनीय है कि पांच जनवरी को सीएम साय गरियाबंद प्रवास में रहेंगे। इस दौरान जिला मुख्यालय गरियाबंद के पुलिस परेड ग्राउंड में करोड़ों के विकास कार्यों का भूमि पूजन और शिलान्यास करेंगे। इसके साथ ही हजारों की संख्या में उपस्थित विशाल जनसभा को संबोधित भी करेंगे।
औचक निरीक्षण के विधायक रोहित साहू ने कलेक्टर दीपक अग्रवाल से चर्चा करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, सरकार बनने के बाद पहली बार गरियाबंद पहुंच रहे। इस दौरान उनका भव्य और ऐतिहासिक स्वागत होना चाहिए। हेलीपैड से लेकर मुख्य मंच तक बेहतर व्यवस्था और सजावट होनी चाहिए। कार्यक्रम में किसी प्रकार की कमी नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि सीएम के साथ ही प्रभारी मंत्री सांसद के भी बैनर पोस्टर भी लगाए जाए। मालूम हो कि सीएम साय ने बीते एक साल में जिले को करोड़ों रुपए के विकास कार्यों की सौगातें दी है और पांच जनवरी को भी करोड़ों की नई सौगातें भी देंगे।
इस अवसर पर उनके साथ गरियाबंद मंडल अध्यक्ष सुमित पारख, पूर्व महामंत्री रिखी राम यादव, अजय रोहरा, सागर मयाणी, धनराज विश्वकर्मा, आसिफ मेमन, अमित बखरिया, यश मिश्रा, नमन सेन, संजू साहू सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।